प्रयागराज; इन दिनों महाकुंभ में धर्म और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. दुनियाभर में महाकुंभ की भव्यता, दिव्यता की चर्चाएं हैं. विदेशी श्रद्धालुओं में भी महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं. वह लोग महाकुंभ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाने मे जुटे हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है.
बता दें कि महाकुंभ को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया पर अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. ऐसे सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है.
इन 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन
यह पूरा मामला पुराने वीडियोज को महाकुंभ का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का है. दरअसल, इन अकाउंट्स ने गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों के पुराने वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ से जोड़कर पोस्ट किया था. जिसको लेकर पुलिस ने इसे सरकार और कानून व्यवस्था की छवि खराब करने की साजिश बताया है.
- Yadavking000011 (@Yadavking000011) – इंस्टाग्राम
- Komal Yadav (@komalyadav_lalubadi94) – इंस्टाग्राम
- Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_) – मेटा थ्रेड
- Banwari Lal – Bairwa (@B_L__VERMA) – ट्विटर (X)
- Kavita Kumari (@KavitaK22628) – ट्विटर (X)
- Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) – ट्विटर (X)
- Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) – यूट्यूब
महाकुंभ का बताकर 2021 का वीडियो किया था पोस्ट
प्रशासन ने पहले ही लोगों को आगाह कर दिया था कि पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर बनी हुई है. कोई भी महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया. इस बीच मॉनिटिरिंग के दौरान पुलिस को कुछ पोस्ट मिली थीं. इन पोस्टों में दावा किया गया कि एक तरफ जहां महाकुंभ का डंका बजाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ गंगा में लाशें तैर रही हैं. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थीं. जब पुलिस ने इन वायरल पोस्ट की जांच की तो पाया कि वीडियो पुराना है.
#UPPFactCheck
वर्ष 2021 में कोरोना के समय जनपद गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से सम्बन्धित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ, प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने वाले विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुम्भ मेला पुलिस द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।… pic.twitter.com/fk0WWVVAvO— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) February 12, 2025
पुलिस ने लोगों से की अपील
साल 2021 में गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों को महाकुंभ से जोड़कर झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी. प्रयागराज कुंभ मेला पुलिस ने दावे को फर्जी बताया है. वहीं, अफवाह फैलाने वाले 7 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मामले में आगे की जांच जारी है. इसी क्रम में पुलिस का कहा है कि भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही जनता से अपील भी की है कि सोशल मीडिया पर बिना जांच के किसी भी खबर को आगे न बढ़ाए.