नई दिल्ली: लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजारों में तेजी लौटी है. भारतीय शेयर बाजार 500 अंकों की बढ़त के साथ 76,670 के स्तर पर व्यवसाय कर रहा है. वहीं, बात करें अगर निफ्टी की तो ये भी 150 अंकों की बढ़त के साथ 23,185 पर कारोबार हो रहा है. इसके अलावा कई छोटे शेयरों की कीमतों में भी खासा बढ़त देखने को मिली है.
बता दें कि BSE का मिडकैप इंडेक्स अभी तक 1.18 प्रतिशत और समॉलकैप इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ व्यापास कर रहे थे. वहीं, सबसे ज्याद की तेजी निफ्टी फार्मा में देखने को मिल रही है. इससे पहले 12 फरवरी को सेंसेक्स निचले स्तर 75,388 से 783 अंकों पर रुका था. साथ ही ये 122 अंकों की गिरावट के साथ 76,171 के स्तर पर बंद हुआ था.
वहीं, बात करें अगर निफ्टी की तो इसके स्तर में 22,798 से 247 अंकों की रिकवरी हुई थी. ये 26 अंकों की गिरावट के साथ करीब 23,045 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था. उधर, सेंसेक्स के करीब 30 शेयरों में से 16 शेयरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी और 14 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. इसके अलावा NSE के रियल्टी सेक्टर में काफी अधिक 2.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें- PM सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को एक साल, 2027 तक 1 करोड़ घरों तक मुफ्त बिजली पहुंचाने का लक्ष्य
उधर जनवरी के महीने में भारत का कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स आधारित खुदरा मंहगाई दर 4.31 प्रतिशत रहा. जो कि ये पिछले 5 महीने के निचले स्तर पर रहा है. ये अर्थशास्त्रियों के जताए गए अनुमान 4.6 प्रतिशत से कम है. साथ ही दिसंबर के 5.22 प्रतिशत महंगाई दर से भी काफी कम है. वहीं, फूड इंफ्लेशन में गिरावट की वजह से अप्रैल के महीने में भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में एक और कटौती की उम्मीद जगी है. वहीं, एचडीएफसी बैंक की इकोनॉमिस्ट ने बताया कि अगले दो महीनों में महंगाई 4 से 4.5 प्रतिशत के बीच रह सकती है.