रायपुर: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज परिवार साथ रवाना हो गए. उनके साथ उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी आ रहे हैं. इसके अलावा महाकुंभ में स्नान करने के लिए उनकी कैबिनेट के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के 7 विधायक भी उनके साथ महाकुंभ में आस्था का स्नान करने के लिए रवाना हुए हैं.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और बाकी कांग्रेस विधायकों ने मंत्रियों ने महाकुंभ आने से इनकार किया था. हालांकि इसके पहले कांग्रेस के अधिकतर विधायक और मंत्री महाकुंभ आकर वापस चुके हैं. बाद में भाजपा ने कांग्रेस नेताओं को विधायकों को सनातन विरोधी भी कहा था. वहीं, छतत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से सोशल मीडिया X पर महागकुंभ आने की यात्रा की तस्वीरें भी साझा की हैं.
सीएम विष्णुदेव साय अपनी महाकुंभ यात्रा शुरू करने से पहले कहा कि यूपी के सीएम योगी ने उनको कुंभ आने के लिए आमंत्रित किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से जानकारी भी दी थी. उन्होंने बताया था कि महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि कांग्रेस के कुछ विधायकों के भी महाकुंभ पहुंचने जा रहे हैं.
वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ की त्रिवेणी की पवित्र जलधारा में आस्था की डुबकी लगाने से पुण्य लाभ अर्जित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर छत्तीसगढ़ के लोगों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ: डॉ. राधा गिरि को जूना अखाड़े का बनाया गया महामंडलेश्वर, स्वामी अवधेशानंद गिरि महराज किया अभिषेक
बता दें कि महाकुंभ के लिए सीएम विष्णुदेव साय के साथ भाजपा के विधायकों के अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी यात्रा पर निकले हैं. जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों को चिट्ठी लिखकर महाकुंभ में स्नान करने का निमंत्रण भेजा था. लेकिन नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत बाकी के कांग्रेस नेताओं और विधायकों ने इससे दूरी बना ली थी.