लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे के निकट बने ‘एमएम लॉन’ में बीते बुधवार की देर रात एक तेंदुआ घुस गया. लॉन की दूसरी मंजिल पर तेंदुआ दिखते ही, लॉन के अंदर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, दूल्हा-दुल्हन, घराती, बाराती और फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर अपनी जान बचाकर भागे. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग व पुलिस की टीम पहुंची.
दूसरी मंजिल पर लॉन’ में पहुंचा तेंदुआ
बता दें कि बीते बुधवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे के पास बने ‘एमएम लॉन’ में दूल्हा अक्षय और दुल्हन ज्योति का वैवाहिक समारोह चल रहा था. तभी लॉन के दूसरी मंजिल पर लोगों नें एक तेंदुआ को देखा. तेंदुआ को देखते ही लॉन के अंदर भाग-दौड़ मच गई. मामले की सूचना लोगों ने वन विभाग व पुलिस को दी.
वन विभाग की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आरंभ किया. जिसमें वन विभाग के दरोगा मुकद्दर अली, एक फोटोग्राफर, एक महिला घायल हो गए. जिसके बात रेस्क्यू रोक दिया गया. वहीं, रात दो बजे पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में फिर से रेस्क्यू आरंभ हुआ. तभी तेंदुआ मैरिज लॉन की छत पर चला गया.
ट्रैंकुलाइजर गन का उपयोग कर किया गया तेंदुआ को बेहोश
मैरिज लॉन को वन विभाग की टीम ने खाली करवाया. देर रात करीब तीन बजे तेंदुआ पकड़ने वाली टीम के एक्सपर्ट ने ट्रैंकुलाइजर गन का उपयोग कर तेंदुआ को बेहोश करने में सफलता पाई और जाल में तेंदुआ को बांधकर वहां से निकाला गया.
यह भी पढे: छह साल पहले लिख गया था महाकुंभ का यह गाना, अब हो रहा है जमकर वायरल, जानिए कौन हैं इसके लेखक?