नई दिल्ली: आज PM सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना यानी (PMSGMBY) को एस साल पूरा हो रहा है. इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा गुजरात के लोग ले रहे हैं. सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत मार्च 2027 तक करीब 1 करोड़ घरों तक सौर ऊर्जा ले बिजली पहुंचाने का है.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 13 फरवरी को लोगों को नि:शुल्क बिजली मुहैया कराने के लिए इस योजना की शुरूआत की थी. केंद्र सरकार ने 27 जनवरी 2025 तक जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक करीब 8 लाख 46 हजार से अधिक परिवार इस योजना के जरिए नि:शुल्क बिजली का लाभ ले रहे हैं. साथ ही इस योजना को लेकर लोगों में जागरूकता भी दिख रही है.
करीब 5 लाख 54 हजार आवासीय उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत केंद्रीय वित्तीय सहायता के रूप में अब तक करीब 4,308.66 करोड़ रुपए मिल चुके हैं. इस तरह से प्रति परिवार औसतन 77, 800 रुपए की सब्सिडी है. साथ ही करीब 45 प्रतिशत लाभार्थियों के बिजली के बिल उनके सौर ऊर्जा उत्पादन और खपत के आधार पर शून्य हो गए हैं. वहीं केंद्र सरकार ने इस साल मार्च तक सौर ऊर्जा के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10 लाख तक पहुंचने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें- आईआईटी JEE की परीक्षा का परिणाम घोषित, लखनऊ के श्रेयस रहे अव्वल, अथर्व ने भी हासिल किए अच्छे अंक
PM सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार मार्च 2027 तक करीब 1 करोड़ घरों तक मुफ्त बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. जिसमें से अब तक करीब 8.5 लाख घरों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. साथ ही अगले महीने तक इसके 10 लाख तक पहुंचने की भी उम्मीद जाहिर की गई है. अगले वित्तीय वर्ष 2026 के मार्च के आखिरी तक तक इस योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़तक 40 लाख तक की पहुंचने की संभावना है. वहीं, साल 2027 के मार्च महीने तक करीब करोड़ लाभार्थियों का लक्ष्य पूरा होने का है.. फिलहाल इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा गुजरात के लोग ले रहे हैं.