प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर कोई पहुंच कर पवित्र स्नान कर रहा है. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा भी मंगलवार को महाकुंभ में पहुंचे थे. वहीं, आज बुधवार को उन्होंने ‘माघी पूर्णिमा’ के पावन पर्व पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. आशुतोष राणा ने बताया कि उन्होंने स्नान के साथ-साथ संतों का आशीर्वाद भी लिया है.
देश के जाने माने फिल्म अभिनेता, हिन्दी के प्रकांड विद्वान आशुतोष राणा आज बुधवार को ‘माघी पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. जिसके बाद आशुतोष ने स्वामी अविमुक्तेश्वरा नन्द सरस्वती के शिविर में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया.
आशुतोष राणा ने कहा कि मैंने आज महाकुंभ में आकर स्नान किया है और यहां आकर सभी लोगों को संतों के दर्शन करने चाहिए. उसी कड़ी में आज मैं यहां आया हूं और संतों के दर्शन करके काफी खुश हूं. मैंने पहली बार शंकराचार्य के दर्शन किए हैं और उन्होंने मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दिया है.
यह भी पढें: महाकुंभ पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी
स्वामी से आशीर्वाद लेने के बाद आशुतोष राणा ने सेक्टर- 8 में साध्वी ऋतम्भरा से मिलने पहुंचे. जिसके बाद वह भोले बाबा की नगरी बनारस के लिए रवाना हुए. इस दौरान दद्दा शिष्य मंडल प्रयागराज के वरिष्ठ गुरुभाई व यज्ञ संयोजक योगेश चंद्र यादव, संतोष उपाध्याय, इशू राज, सुधीर आदि लोग मौजूद रहे.