नई दिल्ली: पीएम मोदी फ्रांस के मार्सिले पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मजारगुएस शहीद स्मारक जाकर भारतीय सैनिकों की कब्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रों भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक इन भारतीय सैनिकों ने विदेशी जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पोस्ट कर कहा कि भारत के स्वतंत्रता के संग्राम में ये शहर विशेष महत्व रखता है. वीर सावरकर ने यहीं से भागने का एक साहसिक कदम उठाया था. पीएम मोदी ने आगे लिखा मैं मार्सिले की जनता और का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में नहीं सौंपा जाए. उन्होंने वीर सावरकर को याद करते हुए लिखा कि उनकी बहादुरी पीढ़ियों सदियों तक प्रेरित करती रहेगी.
जानकारी के मुताबिक भारत और फ्रांस के बढ़ते रिश्ते को लेकर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा फ्रांस में एक भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस दूतावास से भारत और फ्रांस के लोगों के बीच आपसी संबंध में और निकटता आएगी. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी एक दिन पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित AI समिट में हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें- पेरिस: एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिया भाग, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पीएम के बगल में बैठे आए नजर
पीएम मोदी ने पेरिस समिट को संबोधित कर कहा था कि अगला AI समिट शिखर सम्मेलन भारत में होगा. इसकी मेजबानी पाकर हमें खुशी होगी. उन्होंने कहा कि ‘AI इस सदी के लिए मानवता के कोड लिख रहा है. इसमें दुनिया बदलने की ताकत है. ये समाज और सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है. ये दिखाता है कि AI का पॉजिटिव पोटेंशियल असाधारण है. AI लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रहा है. वक्त के साथ रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है. AI से रोजगार के संकट पर भी ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि तकनीक नौकरियां नहीं लेती हैं. AI से नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे.