लखनऊ: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लखनऊ की एक अदालत ने उनको समन जारी किया है. ये समन साल 2022 में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर जारी किया गया है. इस मामले की शिकायत पूर्व बीआरओ निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने थाने में दर्ज कराई थी. वहीं, अब अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई करने के लिए 24 मार्च की तारीख नियत की है.
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने साल 2022 के दिसंबर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों की पिटाई कर रहे हैं. उनके द्वारा दिए गए इस बयान को केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के संदर्भ में देखा जाने लगा था. साथ ही राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर काफी विवाद भी हुआ था.
उस दौरान बीजेपी ने राहुल गांधी की ओर से दी गई टिप्पणी का विरोध कर इसे राष्ट्रविरोधी करार दिया था. वहीं, राहुल गांधी के साथ चीन का नाम जोड़ कर बीजेपी के नेताओं ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. राहुल ने उन आरोपों का विरोध भी किया था, लेकिन इसके बावजूद भी चीन से जुड़े कई मुद्दों को लेकर राहुल भाजपा सरकार को लगातर कटघरे में खड़ा करते रहे.
हालांकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. बात करें अगर मार्च साल 2023 की तो उस समय भी राहुल ने पीएम मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी. तब गुजरात की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था. साथ ही उन्हें 2 साल की सजा भी सुनाई गई थी. सजा के बाद राहुल गांधी की कुछ समय के लिए संसद की सदस्यता भी छिन गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बाद में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी.