लखनऊ; बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने संगठन में गुटबाजी और अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई की है. बसपा प्रमुख ने आज बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ और पार्टी नेता नितिन सिंह को तत्काल प्रभाव से से निष्कासित कर दिया है. इन दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप था. जिसके चलते यह कदम उठाया गया.
बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने इसकी अधिकारिक पुष्टि एक्स पोस्ट पर किया है. उन्होंने लिखा कि दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डाॅ. अशोक सिद्धार्थ व मेरठ के नितिन सिंह को गुटबाजी व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है. इससे पहले कई बार दोनों को सुधरने के लिए चेतावनी दी गई थी.
बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डा अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
— Mayawati (@Mayawati) February 12, 2025
कुशीनगर की घटना का सरकार संज्ञान ले
बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जिला कुशीनगर में हाटा नगर क्षेत्र स्थित मदनी मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को तोड़े जाने की खबर चर्चा में है. जिसको लेकर लोगों में रोष एवं आक्रोश स्वाभाविक है. उनकी यूपी सरकार से मांग है कि इस मामले में अविलम्ब संज्ञान लेकर धार्मिक भेदभाव जैसी जिला प्रशासन की ऐसी कार्रवाइयों पर रोक लगाए.
कुशीनगर जिला प्रशासन द्वारा हाटा नगर क्षेत्र में स्थित मदनी मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को तोड़े जाने की खबर चर्चा में है तथा उसको लेकर लोगों में रोष एवं आक्रोश स्वाभाविक। यूपी सरकार अविलम्ब संज्ञान लेकर धार्मिक भेदभाव जैसी जिला प्रशासन की ऐसी कार्रवाइयों पर रोक लगाए।
— Mayawati (@Mayawati) February 12, 2025
यह भी पढें: आईआईटी JEE की परीक्षा का परिणाम घोषित, लखनऊ के श्रेयस रहे अव्वल, अथर्व ने भी हासिल किए अच्छे अंक