महाकुंभ नगर; बीते दिन मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत महाकुंभ मेला क्षेत्र में थालियां व कपड़े के थैले वितरित किए गए थे. वहीं, अब तक 10.25 लाख थालियां, 13 लाख कपड़े के थैले, और 2,63,678 स्टील के गिलास वितरित किए गए हैं. ये वस्तुएं श्रद्धालुओं और साधु-संतों के शिविरों में वितरित की गई हैं. इस वितरण के लिए 10 अलग-अलग टीमें तैनात हैं.
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख सुभाष जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘थाली-थैला अभियान’ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश लाखों परिवारों तक पहुंच रहा है. वहीं, इस अभियान के लिए देशभर के 43 राज्यों के 2,241 संगठनों ने सहयोग किया, जिन्होंने थालियां और थैले एकत्रित किए. इस पहल के कारण महाकुंभ में डिस्पोजेबल प्लेट, गिलास और कटोरों ‘पत्तल-दोना’ के उपयोग में 80 से 85 प्रतिशत की कमी आई है.
थाली और गिलास का पुनः उपयोग
बता दें कि थालियों को धोकर दोबारा उपयोग में लिया जा रहा है. भोजन परोसते समय ‘जितनी जरूरत, उतना भोजन’ के सिद्धांत का पालन किया जा रहा है. इससे खाद्य अपशिष्ट में 70 प्रतिशत की कमी आई है.
खर्च में हुई बचत
उल्लेखनीय है कि अखाड़ों, भंडारों और सामुदायिक रसोईयों में इस पहल से डिस्पोजेबल वस्तुओं पर होने वाले लाखों रुपये की बचत हुई है. इस पहल ने ‘बर्तन बैंकों’ की अवधारणा को बढ़ावा दिया है, जो सार्वजनिक आयोजनों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार प्रथाओं को प्रोत्साहित करता है.