लखनऊ: आईआईटी JEE की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को NTA द्वारा घोषित कर दिया गया है. लखनऊ के रहने वाले श्रेयस लोहिया आईआईटी की प्रवेश में अव्वल आए हैं. उन्होंने ऑल यूपी टॉप रैंक हासिल की है.
बता दें कि 22 से 30 जनवरी के बीच देशभर में जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन किया गया था. मंगलवार को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें 100 परसेंटाइल अंकों के साथ लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने प्रदेशभर में टॉप किया है. वहीं, इसी परीक्षा में लखनऊ के गोमतीनगर के रहने वाले अथर्व ने 95.95 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं. बात करें अगर देशभर के परीक्षार्थियों की तो 14 परीक्षार्थियों ने NTA की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में 100 पतिशत अंक प्राप्त किए हैं. फिलहाल अब एडवांस की परीक्षा मई में होनी है.
ये भी पढ़ें- MP/MLA की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई, नियत की गई अगली तारीख
वहीं, लखनऊ के टॉपर श्रेयस लोहिया ने अपनी सफलता के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई का एक टाइम टेबल बनाया और उसका कड़ाई से पालन किया. उन्होंने बताया कि अभी मैं बारहवीं कक्षा में हूं और बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ हूं. जेईई मेन परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया कि उस दौरान उन्होंने हर दिन करीब 16 से 18 घंटे तक की पढ़ाई की. उसी का परिणाम है कि आज उन्होंने 100 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता मिली है. श्रेयस ने बताया कि स्कूल से आने के बाद वो टाइम टेबल के मुताबिक ही पढ़ाई करते थे.
श्रेयस ने अपनी मेहनत के बारे में बताया कि उन्होंने मेन परीक्षा में बिना घड़ी देखे कई घंटों तक पढ़ाई करते थे. इस दौरान उन्होंने विषयवार पढ़ाई की. इससे सभी विषय कवर भी होते गए. श्रेयस का कहना है कि वो आए परीक्षा परिणाम से बेहद संतुष्ट हैं. फिलहाल श्रेयस लोहिया अब एडवांस की तैयारी के साथ ही अपने इंटरमीडिएट के बोर्ड की परीक्षा की भी तैयारी में जुटे हुए हैं.