वाराणसी: देशभर में आज संत रविदास की 648वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी वाराणसी के सीर गोवर्धन क्षेत्र के प्रसिद्ध संत रविदास मंदिर में सुबह से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. संत रविदास के अनुयायियों ने उनकी जयंती मनाकर उनको याद किया. वहीं जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है वैसे-वैसे मंदिर में लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है.
बता दें कि वाराणसी के सीर गोवर्धन क्षेत्र के प्रसिद्ध संत रविदास मंदिर में लोग सुबह से ही लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. संत रविदास की जयंती के अवसर पर श्रद्धालु रविदास की मूर्ति की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं. साथ ही मत्था टेक कर आशीर्वाद ले रहे हैं. इस अवसर पर प्रवचन और भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया है. आयोजन में विद्वानों और संतों ने संत रविदास के जीवनगाथा गाकर उनके उपदेशों पर भी प्रकाश डाला.
विद्वानों ने उनके विचारों को याद किया. उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज में प्रेम-भक्ति और समानता का संदेश दिया है. उनका संदेश समाज के लोगों के लिए आज भी प्रासंगिक है. बलवीर सिंह नाम के एक श्रद्धालु ने कहा कि संत रविदास जी की जयंती हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी को शिक्षा के रास्ते पर चलना सिखाया. साथ ही उन्होंने समाज को एक नई दिशा भी दी. श्रद्धालु ने संत रविदास के प्रति भक्ति की भावना को प्रकट करते हुए कहा कि वो नेकी और सत्य के प्रतीक हैं. मैं उन्हें सादर नमन और प्रणाम करता हूं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ: ‘माघी पूर्णिमा’ पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, जानिए क्या है इस दिन का विशेष महत्व!
वहीं, मंदिर समिति की ओर से बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में एकत्रित हुए हैं. सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. CCTV सो मंदिर पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. इसके अलावा अराजक तत्वों और संदिग्ध लोगों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है.