सुल्तानपुर: MP/MLA की विशेष कोर्ट में आज नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि के मामले में सुनवाई हुई. परिवादी विजय मिश्रा की ओर से जिरह की कार्रवाई पूरी की गई. वहीं, अदालत ने इस मामले में अब आगे की सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है.
बता दें कि साल 2018 में कोतवाली देहात के हनुमानगंज के रहने वाले और व भाजपा नेता विजय मिश्रा की ओर से MP/MLA कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था. उनका आरोप था कि राहुल गांधी ने साल 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी. इससे उनको काफी ठेस पहुंची थी. उनके द्वारा कोर्ट में मान हानि का मुकदमा दर्ज कराने के बाद राहुल गांधी कोर्ट पेश नहीं हुए. इसके बाद साल 2023 के दिसंबर में तत्कालीन जज ने राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी कर उन्हें न्यायालय में पेश होने को कहा था. उसके बाद 2024 की फरवरी को राहुल ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था.
ये भी पढ़ें- अंधेरे में डूबा बांग्लादेश तब समझ में आई औकात, अडानी पावर से मांगी बिजली सप्लाई
उस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनके विरुद्ध राजनीतिक साजिश की जा रही है. हालांकि मजिस्ट्रेट ने तब राहुल गांधी को 25-25 के 2 मुचलकों पर रिहा कर दिया था. बाद में कोर्ट ने राहुल को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. कई तारीखों के बाद राहुल गांधी 26 जुलाई 2024 को कोर्ट में पेश होने पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वो निर्दोष हैं. उन्होंने जज से कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड़यंत्र रचा जा रहा है. कोर्ट ने इसके बाद वादी पक्ष को सबूत पेश करने को कहा था.
दरअसल, इस साल 2 जनवरी को पूरी सुनवाई न होने पर कोर्ट ने 10 जनवरी और 22 जनवरी की तारीख तय की थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल की वजह से इन दोनों ही तारीखों पर इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई थी. ऐसे में अब कोर्ट ने राहुल गांधी के मानहानि वाले मुकदमें के सिलसिले में 24 फरवरी की तारीख नियत की है.