लखनऊ; कल बुधवार यानी 12 फरवरी को ‘माघी पूर्णिमा’ व ‘संत रविदास जयंती’ है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व ‘माघी पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं महाकुंभ में स्नान करने के लिए पधारे पूज्य संत-महात्माओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया
बता दें कि आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पौष पूर्णिमा ’13 जनवरी’ से प्रारंभ महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया है. अब कल बुधवार को ‘माघ पूर्णिमा’ स्नान का पावन अवसर है.
माघी पूर्णिमा पर स्नान, दान का होता है विशेष महत्व
उन्होंने कहा है कि ‘माघी पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर स्नान, दान और पूजन का विशेष महत्व है. प्रयागराज में संगम स्थल पर एक माह का कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह तिथि एक विशेष पर्व है. ‘माघी पूर्णिमा’ पर एक मास का कल्पवास पूर्ण हो जाता है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
45 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
उल्लेखनीय है कि आज शाम 5 बजे तक लगभग एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. वहीं, अब तक कुल 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. सरकार का अब अनुमान है कि पूरे महाकुंभ में 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था डुबकी लगाएंगे.
यह भी पढें: संत रविदास की जन्मस्थली पर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, कमिश्नर ने व्यवस्था का लिया जायजा