पेरिस: पीएम मोदी और अमेरिकी के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पेरिस एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक्शन समिट में अगल-बगल बैठे नजर आए. इस समिट के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन व अन्य वैश्विक नेताओं ने साथ बैठकर एआई के भविष्य पर चर्चा की. दुनिया के कई देशों के नेताओं ने समिट के बारे में विचार-विमर्श किया.
The AI Action Summit in Paris is a commendable effort to bring together world leaders, policy makers, thinkers, innovators and youngsters to have meaningful conversations around AI. pic.twitter.com/kSXy0FhuIT
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2025
पेरिस में दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का वाशिंगटन जाने का कार्यक्रम है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने समिट में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का स्वागत किया. मैक्रॉन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी! आपसे मिलकर अच्छा लगा प्रिय जेडी वेंस! एआई एक्शन समिट के लिए हमारे सभी सहयोगियों का स्वागत है. आइए काम पर लग जाएं!
पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने फ्रांस की राजधानी के एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में भी भाग लिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी विचार-विमर्श किया और भारत-फ्रांस संबंधों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रॉन से मिलकर खुशी हुई.
Addressing the AI Action Summit in Paris. https://t.co/l9VUC88Cc8
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2025
समिट में अपने संबोधन के दौरान, पीएम मोदी ने एआई की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में सुधार लाने में मदद कर सकता है. जिससे लाखों लोगों के जीवन में बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि एआई सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में यात्रा को ‘आसान और तेज’ बना सकता है. प्रधानमंत्री ने दुनिया से एआई के लिए संसाधनों और प्रतिभाओं को एकजुट करने का आह्वान किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एआई अभूतपूर्व पैमाने और तीव्र गति से विकसित हो रहा है. इस प्रक्रिया को और भी तेजी से अनुकूलित किया जा रहा है. पीएम मोदी ने ओपन-सोर्स सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.
फ्रांस से पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे. जहां वह प्रौद्योगिकी, रक्षा और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात-चीत करेंगे. यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.