मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में परिवार को लेकर एक अश्लील टिप्पणी की. उन्होंने जो कुछ भी कहा, बीते दिन से उस पर विवाद हो रहा है. रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. रणवीर की अलोचना हो रही है तो समय रैना पर भी सवाल उठ रहे हैं. यूट्यूब पर आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने के लिए समय को जेल भेजने की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में आज मंगलवार को रणवीर इलाहाबादिया के घर मुंबई पुलिस पहुंची है. इस पर उर्फी जावेद कथित दोस्त के बचाव में आई हैं.
जेल नहीं भेजना चाहिए
बता दें कि समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ पिछले एपिसोड को लेकर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. शो में कथित तौर पर अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की जमकर आलोचना हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्फी जावेद कहा है, ‘पैनल पर इस तरह की टिप्पणियां की गईं, जो आपत्तिजनक थीं, लेकिन इसके लिए उन्हें जेल नहीं भेजना चाहिए’
जो कहा वो गलत है लेकिन…
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको उनकी कहीं या की गई बातें पसंद नहीं होती हैं. लेकिन, इसके लिए आप उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं. समय दोस्त है, मैं उनका साथ देती हूं, लेकिन पैनल के बाकी लोगों ने जो कहा वह आपत्तिजनक था. वह टिप्पणी आपत्तिजनक थीं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए जेल जाने के लायक हैं.
उर्फी भी बन चुकी हैं शो का हिस्सा
गौरतलब हो कि उर्फी जावेद भी एक बार समय रैना के इस शो में हिस्सा ले चुकी हैं. उर्फी एक एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं. हालांकि, कुछ कंटेस्टेंट ने सबके सामने उन पर भद्दे कमेंट किए, जिसके बाद उर्फी शो से बाहर चली गई थीं. उस समय उन्होंने स्पष्ट किया था कि समय रैना ने उन्हें सांत्वना दी थी और उनके बीच कोई खटास नहीं है. इस पूरे विवाद के बीच यूट्यूब ने आपत्तिजनक वीडियो हटा दिया है.