मुंबई: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवाद टिप्पणी को लेकर उनकी खूब अलोचना हो रही. उसने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के प्रसारण के दौरान क्या कहा, यह सभ्य समाज में चर्चा करने लायक भी नहीं है. लेकिन, अब इलाहाबादिया के पाप का घड़ा भर चुका है. यही कारण है कि उसकी लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को शिकायत दर्ज होने के बाद, आज मंगलवार को मुंबई पुलिस की टीम रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची, जहां उसने छानबीन भी की.
Mumbai: A team of 5 police officers arrived outside the residence of YouTuber Ranveer Allahbadia in Versova, Mumbai pic.twitter.com/FBaA24obEZ
— IANS (@ians_india) February 11, 2025
मुंबई पुलिस ने यह कार्रवाई एक वकील के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद की. अधिवक्ता ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ शो के होस्ट समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी सहित अन्य लोगों के खिलाफ विवादित टिप्पणियों को लेकर शिकायत की थी. पुलिस का कहना है कि दर्शकों ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में की गई कईं टिप्पणियों को आपत्तिजनक माना है.
यह भी पढ़ें: विवादित टिप्पणी मामले में चौतरफा फंसे रणवीर इलाहाबादिया, अब संसदीय समिति समन भेजने की तैयारी में
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने यूट्यूबर की टिप्पणी को सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ बताया है. साथ ही एसोसिएशन ने शो पर प्रतिबंध लगाने और इसके आयोजकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि जब विवाद बढ़ा तो रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगते हुए स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी अनुचित थी. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की टिप्पणी न करने की भी बात कही थी.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के साथ-साथ असम में भी इलाहाबादिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, महाराष्ट्र महिला आयोग और सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति भी रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी को लेकर सख्त है. कई संगठनों ने यूट्यूबर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.