नई दिल्ली: हाल ही में की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. इलाहाबादिया ने अपने रोस्ट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र टिप्पणी की थी, जिस पर उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. मामले को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ पहले ही असम और महाराष्ट्र में FIR दर्ज हो चुकी है. अब इस मामले को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति उन्हें समन भेजने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, समिति इलाहाबादिया से इस मुद्दे पर सवाल-जवाब करने के लिए उन्हें पेश होने का नोटिस जारी कर किया जा सकता है.
आईटी एवं कम्युनिकेशन मामलों की संसदीय समिति मामले की जांच के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को तलब करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में समिति की बैठक भी जल्द हो सकती है, जिसमें कार्रवाई के निर्देश दिए जा सकते हैं.
महाराष्ट्र और असम में FIR दर्ज
रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के बाद मुंबई और गुवाहाटी में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पुलिस ने इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, मखीजा और रैना सहित अन्य के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और आपत्तिजनक चर्चा में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
सीएम देवेन्द्र फडणवीस की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस मामले पर कहा कि बोलने की आजादी सभी को है, लेकिन यह आजादी दूसरों की आजादी को नुकसान पहुंचाने तक नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि अगर कोई सीमा पार करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के भद्दे सवाल पर भड़के यूजर्स, अब होगी करवाई ?
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी न केवल गलत थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी. उन्होंने स्वीकार किया कि कॉमेडी उनका क्षेत्र नहीं है और इस मामले में उन्होंने गलती की. वहीं, दूसरी ओर इस पूरे विवाद में अब तक कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. यह मामला सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बन हुआ है.