बहराइच; उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास आज मंगलवार की सुबह कार और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी गुलाम हजरत ’65 वर्षीय’ एक कार से पत्नी, बहू और एक साल की बच्ची समेत पांच लोगों के साथ दवा लेने लखनऊ जा रहे थे. चालक महताब गाड़ी चला रहा था. कार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास पहुंची, तभी कैसरगंज की ओर से आ रहे डंपर ने अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दी.
यह भी पढें: सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, महाकुंभ को लेकर कह दी ये बड़ी बात!
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, दो अन्य लोगों ने जिला अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर, कार को जेसीबी से बाहर निकलवाया. वहीं, हादसे के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया.
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार