लखनऊ: अब तक आप ने लव जिहाद के मामलों में मुस्लिम युवकों की संलिप्तता के बारे में सुना होगा, वह अपनी असली पहचान छिपाकर कैसे हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाते हैं. लेकिन, अब यूपी के बिजनौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी सोचने पर विवश हो जाएंगे कि आखिर मजहबी कट्टरता किस हद तक पहुंच गई है. यहां एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी के सामने शादी करने से पहले उसके सामने धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी. फिर बिना कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किए ही युवती के परिजनों और मौलानाओं ने मिलकर हिंदू युवक का धर्म परिवर्तन करा दिया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवती सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुकुल से बनाया ‘माहिर अंसारी’
धर्म परिवर्तन की शर्त पर निकाह करने का पूरा मामला बिजनौर जिले के धामपुर का है. यहां स्थित एक मेडिकल स्टोर पर मुकुल नाम का एक युवक काम करता था. काम करने के दौरान मुकुल की जान-पहचान सायमा नाम की एक मुस्लिम युवती से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया. इसी बीच मुकुल ने सायमा से शादी करने की बात कही, तो सायमा ने उसके सामने शादी के बजाए निकाह करने और इस्लाम स्वीकार करने की शर्त रखी दी. आरोप है कि सायमा और उसके अम्मी-अब्बू ने मिलकर मुकुल का ब्रेनवॉश किया. जिसके बाद वह इस्लाम कबूल करने को राजी हो गया.
मदरसे में ले जाकर किया धर्म परिवर्तन
मुकुल को इस्लाम अपनाने के लिए धामपुर के एक मदरसे में ले जाया गया, जहां मौलाना ने उसे कलमा पढ़वाया और उसका नाम बदलकर ‘माहिर अंसारी’ रख दिया. इसके बाद एक मुफ्ती ने उनका निकाह भी सायमा से करवा दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मुकुल के परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस और हिंदू संगठनों को सूचना दी. जिसके बाद हिंदू संगठनों की पहल पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है.
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में मदरसों में गड़बड़ी का खुलासा; सरकारी मानकों के खिलाफ 219 मदरसे, दर्ज होगी FIR
मुस्लिम युवती सहित 5 गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने सायमा, उसकी मां रुकसाना, पिता शाहिद और मदरसा के मौलाना कारी इरशाद व मुफ़्ती गुफरान को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में धर्मांतरण के दौरान कानून का उल्लंघन हुआ है. क्योंकि धर्म परिवर्तन से 2 माह पहले न तो प्रशासन को सूचित किया गया और न ही किसी कानूनी प्रक्रिया और नियमों का पालन किया गया.