पेरिस: पीएम मोदी फ्रांस के अपने आधिकारिक दौरे पर पहुंच चुके हैं. वह यहां सोमवार की देर रात पहुंचे. पीएम के फ्रांस आगमन पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. साथ ही पीएम के सम्मान में गया रात्रिभोज का भी आयोजन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के भेंट की तस्वीरें साझा की हैं.
Delighted to meet my friend, President Macron in Paris. @EmmanuelMacron pic.twitter.com/ZxyziqUHGn
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2025
एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता
प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे हैं. वह फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस समिट में दुनिया के प्रमुख नेताओं और वैश्विक तकनीकी कंपनियों के सीईओ भाग लेंगे, जिसमें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद उपयोग पर विचार विमर्श किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा था कि मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जहां हम नवाचार और सार्वजनिक कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर विचार करेंगे.
भारतीय समुदाय द्वारा स्वागत
पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पेरिस में उनका यह यादगार स्वागत है! उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने अपना स्नेह दिखाया. हम अपने प्रवासी समाज के प्रति आभारी हैं. उनकी उपलब्धियों पर भारत को गर्व है.
Here are highlights from the memorable welcome in Paris yesterday. pic.twitter.com/lgsWBlZqCl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत होगी, जिसके बाद दोनों नेता भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे। बुधवार को दोनों नेता मजारगुएज युद्ध स्मारक पर जाकर प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: 1968 में जनसंघ के अध्यक्ष बने थे दीनदयालजी, अपने विचारों से बदल दी भारत की राजनीति
पीएम मोदी की छठी फ्रांस यात्रा
पीएम मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है. पीएम बुधवार तक फ्रांस में ही रहेंगे. इसके बाद वह अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका जाएंगे. जहां वह प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई देंगे. साथ ही दोनों नेता अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे व अन्य विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा करेंगे.