जौनपुर; शहर के भंडारी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर बीते सोमवार की रात सेटिंग के दौरान ट्रेन इंजन का पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया. जिसके कारण रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, ट्रेन के खाली रहने से कोई अनहोनी नहीं हुई. वहीं, ट्रेन का पहिया ट्रैक से नीचे कैसे उतरा इसकी जांच की जा रही है.
इंजन के दो पहिया उतर गए पटरी से नीचे
उल्लेखनीय है कि रेलवे के कर्मचारी बीते सोमवार लगभग रात 8:00 बजे कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाली ईएमटी कोचिंग ‘ईसीआर’ ट्रेन जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा सेटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक से ट्रेन के आगे पीछे करते समय इंजन के दो पहिया पटरी से उतर गए. जिसके चलते कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
रेलवे कर्मचारी कुछ भी बताने के लिए नहीं हैं तैयार
हालांकि, इस मामले में रेलवे कर्मचारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं कि आखिर ऐसा हुआ तो क्यों हुआ?. जानकारों का कहना है कि अगर यही ट्रेन सवारी लेकर कुंभ मेला प्रयागराज जा रही होती और कहीं बीच रास्ते में ट्रेन इंजन अचानक बे पटरी हो जाता तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी.
एडीआरएम ने संबंधित कर्मचारियों से की पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि यह ट्रेन यहां से खाली हो जाती और प्रयागराज पहुंचकर वहां से सवारी लेकर वापस इसी स्टेशन पर पुनः आकर खड़ी हो जाती है. वहीं, सूचना मिलते ही देर रात एडीआरएम लालजी चौधरी टीम के साथ जौनपुर जंक्शन पहुंच कर ट्रेन इंजन का पहिया किन परिस्थितियों में बे पटरी हुआ संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की.
यह भी पढें: रणवीर अल्लाहबादिया विवाद: मानवाधिकार आयोग ने यूट्यूब को लिखा पत्र, वीडियो हटाने के दिए निर्देश
कोई भी गाड़ी नहीं हुई प्रभावित
वही, इस मामले में आज मंगलवार को जानकारी देते हुए यातायात निरक्षक नवीन राय ने बताया कि सेटिंग के दौरान इंजन का अगला पहिया पटरी से नीचे उतर गया था. हालांकि, कोई गाड़ी प्रभावित नहीं हुई है. क्योंकि, वो इंजन प्लेटफार्म नंबर 6 पर ही खड़ा होता है. जहां किसी ट्रेन की आवाजाही नही होती है. साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रेन पटरी से कैसे उतरी इसकी जांच पड़ताल की जा रही हैं.