Bollywood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वह किसी फिल्म को लेकर चर्चाओं में नहीं हैं. बल्कि, एक कानूनी मामले को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, हाल ही में सोनू सूद ने लुधियाना की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही दी थी. वह एक मल्टीलेवल मार्केटिंग ‘एमएलएम’ कंपनी के खिलाफ चल रहे फ्रॉड केस में गवाह के रूप में पेश हुए थे.
उल्लेखनीय है कि वारंटलुधियाना में एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. इस कंपनी ने सोनू सूद को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. मामला दर्ज होने के बाद सोनू सूद को गवाही देने के लिए पेश होने को कहा गया था, लेकिन वह ऐसा करने में असमर्थ रहे. इसके बाद मामले में लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ‘जेएमआईसी’ रमनप्रीत कौर ने 29 जनवरी को सोनू सूद के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए थे. वहीं, अदालत ने मुंबई के ओशिवारा थाने के एसएचओ को सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश दिया था.
सोनू सूद ने दी थी सफाई
गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक बयान भी जारी किया था. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि उन्हें इस केस में गवाह के रूप में बुलाया गया था और उनका इस मामले से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है. सोनू ने लिखा, “यह एक तीसरे पक्ष के मामले से जुड़ा है, जिससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. हमारे वकीलों ने समन का जवाब दिया है.
मामला क्या है?
बता दें कि लुधियाना में यह मामला एक एमएलएम कंपनी के फ्रॉड से जुड़ा हुआ है, जिसका नाम ‘रिकेजा कॉइन’ है. कंपनी ने लोगों से झूठे वादे किए थे कि अगर वे निवेश करेंगे तो उन्हें तगड़ा रिटर्न मिलेगा. इसको लेकर राजेश खन्ना नाम के वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें बताया गया था कि कैसे मोहित शुक्ला नाम के शख्स ने उन्हें इस कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया. वकील के अनुसार मोहित ने उन्हें कहा था कि अगर वह आठ हजार रुपये निवेश करेंगे तो उन्हें 10 महीने में 24 हजार रुपये मिलेंगे.
यह भी पढें: ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का टीजर जारी, इस दिन से देखें शो, जानिए क्या थी जलियांवाला बाग कांड की कहानी?
मोहित शुक्ला से कुल 12,500 डॉलर निवेश कराए जो भारतीय करेंसी में लगभग 10 लाख रुपये होते हैं. लेकिन जब निवेश की अवधि पूरी हुई तो उन्हें अपना रिटर्न नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने मोहित शुक्ला के बारे में और जानकारी जुटाई, जिससे यह खुलासा हुआ कि वह पहले भी इस तरह के फ्रॉड कर चुका था.