पटियाला: जिले से सोमवार को एक सनसनी खेज खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल के पास कूड़े के ढेर में पड़े थैले के अंदर रॉकेट लॉन्चर मिला है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. ये पूरा मामला पटियाला के राजपुरा रोड पर एक स्कूल के पास का है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि लोगों ने राजपुरा रोड पर एक स्कूल के पास कूड़े के ढेर में रॉकेट लॉन्चर मिलने की सूचना दी थी, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद रॉकेट लॉन्चर को अपने कब्जे में ले लिया. ये रॉकेट लॉन्चर आखिर कहां से आय़ा है? इसको वहां पर किसने रखा है. इन सवालों के जबाब पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि इसकी जांच-पड़ताल गहनता से की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
वहीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जो थैला बरामद हुआ है, उसमें कई लॉन्चर थे, इसके अलावा उस धैले में कुछ बम भी मिले थे. इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को भी दी गई थी. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा था. थैले से दस्ते को करीब 11 बम बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर उस एरिया को सील करवा दिया है. रॉकेट लॉन्चर और बमों को पुलिस थाने ले गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले का जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
क्षेत्र में इस तरह के खतरनाक हथियार मिलने के बाद से वहां के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग काफी डरे हुए हैं. आसपास स्कूल भी हैं. ऐसे में लोग किसी बड़े खतरे को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने जल्द कार्रवाई की बात कही है.