भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने के लिए आज सोमवार को एक बड़ी घोषणा की है. सीएम ने मुख्यमंत्री ने बताया कि अंगदान और देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान मिलेगा. इसके अलावा, राज्य सरकार प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण के लिए एक नया संस्थान भी स्थापित करेगी.
LIVE: AIIMS भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता https://t.co/JE9KdRT8Hz
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2025
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भोपाल के AIIMS में हाल ही में हुए हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद की. उन्होंने इस अवसर पर मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की, जिनका ट्रांसप्लांट हुआ है. मरीज दिनेश मालवीय को एक ब्रेन डेड व्यक्ति का हार्ट प्रत्यारोपित किया गया है. जो अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. सीएम ने इस मौके पर कहा कि ‘अंगदान, देहदान मानवता की सेवा का एक अहम हिस्सा है, जिससे जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है.
स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और कीर्तिमान…
AIIMS भोपाल पहुंचकर श्री दिनेश मालवीय जी से भेंटकर सफल हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही AIIMS के चिकित्सकों की टीम को भी इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
कुछ दिनों पहले ब्रेन डेड घोषित सागर जिले के बलिराम कुशवाहा जी के… pic.twitter.com/GTaIMdayZA
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2025
यह भी पढ़ें: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की पहली शिला रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
डॉ. यादव ने कहा कि अंगदान और देहदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अंगदान करने वालों को सरकारी सम्मान प्राप्त होगा. यह पहल राज्य में अंगदान और देहदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लाखों लोगों की जिंदगी बचाने में मदद कर सकती है.