जैसलमेर: राजस्थान की पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये युवक फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा है. वहीं, पुलिस ने अदालत में आरोपी को पेश किया है, जिसके बाद अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को इस पूरे नेटवर्क की छानबीन करने के भी आदेश दिए गए हैं. इस संदिग्ध युवक से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की है. युवक ने पुलिस को बताया कि वो पाकिस्तानी यूट्यूबर है.
पुलिस की पूछताछ में युवक ने उगला राज
पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर संदिग्ध पाकिस्तानी युवक ने अपना नाम रहिमयार खान बताया है. उसने आगे बताया कि वो नेपाल के रास्ते भारत आया. भारत आने के बाद उसने गाजियाबाद में अपना ठिकाना बनाया. इसके बाद उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाया था. इसकी मदद से उसने कई बैंकों में खाते भी खुलवाए.
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध पाकिस्तानी युवक के पास से पाकिस्तानी पहचान पत्र, वहां की करेंसी, भारत की करेंसी, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, चेक बुक के अलावा मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि आऱोपी ने भारत की नागरिकता पाने के लिए फर्जी नाम का इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने छात्रों के साथ की ‘परीक्षा पे चर्चा’, एग्जाम के समय तनाव मुक्त रहने के बताए उपाय
वहीं पुलिस की पूछताछ में युवक ने ये भी बताया कि युवक ने बताया कि गाजियाबाद के सचिन नाम के युवक ने भारत आने में उसकी काफी मदद की थी. उसने भारत आने के लिए भारतीय करेंसी भिजवाई थी. जब वो गाजियाबाद पहुंचा तो सचिन ने उसका आधार कार्ड बनवाया था. उसके बाद उसने बैंक खाते खुलवाने में भी उसकी काफी सहायता की थी. फिलहाल पुलिस ने सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस अब दोनों आरोपियों से सख्ती से और भी कई राज उगलवा रही है.