नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. पार्टी ने प्रदेश की कुल 70 सीटों में से 48 सीटों पर कब्जा कर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर किया है. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व अब मंथन कर रहा है कि सरकार की बागडोर किस नेता के हाथ में दी जाए. जिसको देखते हुए मीडिया में कई नामों की चर्चा है. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी इन चेहरों में से किसी किसी एक की दिल्ली का सीएम बना सकती है.
प्रवेश वर्मा: बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में जातीय, संगठन और कई मुद्दों को ध्यान में रखकर ही नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगा. लेकिन फिलहाल मीजिया में सबसे अधिक चर्चा प्रवेश वर्मा की हो रही है. वह अरविंद केजरीवाल को हराकर नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. वह गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह कार्यकर्ताओं की भी पसंद हैं?
विजेंद्र गुप्ता: रोहिणी से लगातार जीतने वाले विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली में बनिया जाति के प्रभावी नेता के तौर पर जाना जाता है. वह दिल्ली के मुद्दों को बेहतर तरीके से समझते हैं, दिल्ली की बारीकियों से वाकिफ हैं. जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड आंधी चल रही थी, तब भी वह अपनी सीट बचाने में सफल रहे थे.
कपिल मिश्रा: दिल्ली में कपिल मिश्रा की गिनती फायर ब्रांड नेता के तौर पर होती है. वह पहले आप सरकार में मंत्री भी रहे हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल से मतभेद होने के चलते उन्होंने आप से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइंन की थी. 2025 के विधानसभा चुनाव में वह करावल नगर सीट से चुनाव जीते हैं.
मोहन सिंह बिष्ट: मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद सीट से चुनाव जीते विधायक मोहन सिंह बिष्ट की गिनती दिल्ली के अनुभवी नेता के तौर पर होती है. यही कारण है कि उन्हें मुख्यमंत्री या स्पीकर के पद के संभावित चेहरे के रूप में देखा जा रहा है.
राजकुमार चौहान: बीजेपी की सुरक्षित सीटों में से एक मंगोलपुरी से विधायक राजकुमार चौहान का नाम भी मुख्यमंत्री पद की रेस में है. हालांकि कांग्रेस पृष्ठभूमि के चलते उनका नाम थोड़ा विवादित हो सकता है.
कैलाश गंगवाल: मादीपुर से आम आदमी पार्टी की राखी बिड़ला को हराने वाले कैलाश गंगवाल का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है.
इन नामों पर भी किया जा सकता है विचार
इसके अलावा, सतीश उपाध्याय और पवन शर्मा जैसे ब्राह्मण चेहरों को भी सीएम पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. महिला विधायकों में शिखा राय और रेखा गुप्ता का नाम भी सीएम पद की रेस में चल रहा है. दोनों के पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है.
यह भी पढ़ें: LG वीके सक्सेना ने 8वीं दिल्ली विधानसभा भंग की, आतिशी से कहा- ‘यमुना मैया के श्राप से AAP हारी चुनाव’
सांसदों के नामों की भी चर्चा
इसके साथ ही बाहरी नेताओं की चर्चा भी है, जैसे मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, वीरेंद्र सचदेवा और रामवीर सिंह बिधूड़ी. वर्तनाम में यह सभी लोग सांसद हैं. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने इन नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी थी.