महाकुम्भ नगर: दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ‘महाकुम्भ’ अपनी दिव्यता और भव्यता के कारण दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सांस्कृतिक राजदूत और मल्टीकल्चरल प्रोग्राम के हेड डॉ. आशुतोष मिश्रा अपनी पत्नी श्वेता के साथ भारत आए और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. काशी से जुड़े इस दंपति ने इस दौरान कहा कि यह आयोजन सच में अद्वितीय है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बताते हुए कहा कि यूपी सरकार ने इसे भव्य रूप में आयोजित किया.
144 साल बाद आए ‘महाकुम्भ’ के गवाह बने ऑस्ट्रेलियाई दंपति
डॉ. आशुतोष मिश्रा और उनकी पत्नी श्वेता ने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ भारत में मनाने का फैसला लिया था और इसके लिए उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ की मंगल आरती में भाग लिया और फिर संगम में दिव्य स्नान किया. उनके अनुसार, इस अनुभव के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनका जीवन सफल हो गया है.
भव्य व्यवस्था को लेकर डॉ. आशुतोष मिश्रा की सराहना
डॉ. आशुतोष मिश्रा ने इस ऐतिहासिक महाकुम्भ का हिस्सा बनने को अपने लिए गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन मानवता के इतिहास में सबसे बड़ा आयोजन है, जो 144 साल बाद हुआ है। उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रशासन की तैयारियों की भी सराहना की। उनका कहना था कि इतनी भव्य व्यवस्था करना आसान नहीं था, लेकिन यूपी सरकार ने इसे संभव कर दिखाया।
विवाह की वर्षगांठ को बनाया यादगार
ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड में कार्यरत श्वेता मिश्रा ने बताया कि उनका और डॉ. आशुतोष मिश्रा का यह निर्णय था कि वे अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ भारत में मनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम दोनों ने दुनिया के अन्य पर्यटन स्थल छोड़कर सबसे पहले बाबा विश्वनाथ की आरती में शामिल होने और फिर संगम में दिव्य स्नान करने का फैसला किया. इसके बाद उनका अनुभव बहुत ही दिव्य और पूर्ण महसूस हुआ.
भारतीय संस्कृति को देखने दुनियाभर से लोग आ रहे
श्वेता मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस अद्भुत आयोजन के लिए सरकार बधाई की पात्र है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार और प्रशासन की मेहनत को सफल बनाने के लिए नियमों का पालन करें और सहयोग करें. इस दौरान मिश्रा दंपति ने संगम में स्नान करने के बाद ‘हर हर गंगे, हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ अपनी आस्था व्यक्त की. डॉ. आशुतोष मिश्रा ने कहा कि महाकुम्भ के इस दिव्य आयोजन से पूरी दुनिया भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की शक्ति देख रही है और इसे ऐतिहासिक रूप में केंद्र और यूपी सरकार ने मिलकर सफल बनाया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, खुद को बयाया सौभाग्यशाली