नई दिल्ली: पीएम मोदी आज सोमवार को फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रवाना हो गए हैं. शाम को वह फ्रांस पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एलिसी पैलेस में रात्रिभोज का आयोजन किया है. बाद में पीएम 11 फरवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट 2025 की सह-अध्यक्षता करेंगे. यह समिट पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित होगा, जिसमें दुनिया भर के नेता और विशेषज्ञ एआई की भविष्य में भूमिका पर चर्चा करेंगे.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट का उद्देश्य
इस समिट का उद्देश्य एआई तकनीकों के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग को बढ़ावा देना है, ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था में इसका सकारात्मक प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके. पिछले दो वर्षों में एआई समिट ब्रिटेन (2023) और साउथ कोरिया (2024) में आयोजित किए गए थे. प्रधानमंत्री मोदी इस समिट के माध्यम से वैश्विक स्तर पर एआई के भविष्य पर विचार साझा करेंगे और इस क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देंगे.
पीएम मोदी ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने फ्रांस और अमेरिका दौरे की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा. फ्रांस में, मैं एआई एक्शन समिट में हिस्सा लूंगा, जहां भारत सह-अध्यक्ष की भूमिका में है. साथ ही मैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बातचीत करूंगा. भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने की दिशा में हम वहां एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने छात्रों के साथ की ‘परीक्षा पे चर्चा’, एग्जाम के समय तनाव मुक्त रहने के बताए उपाय
पीएम ने अमेरिका दौरे के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि मैं वाशिंगटन डीसी में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए उत्सुक हूं. यह यात्रा भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करेगी और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देगी. मुझे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके पहले कार्यकाल के दौरान काम करने की यादें अच्छी तरह से याद हैं. मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत उस समय तय किए गए मुद्दों पर आगे बढ़ेगी.