प्रयागराज; महाकुंभ मेला क्षेत्र में बीते दिनों से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ हैं. देश, विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लगातार आ रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ बीते दिन रविवार को पहुंचे थे. वहीं, आज सोमवार को उत्तराखंड के सीएम ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी, मां और बेटा भी पवित्र अनुष्ठान के लिए मौजूद थे.
परिवार के साथ लगाई आस्था की डुबकी
बता दें कि बीते दिन रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे. वहीं, सीएम धामी ने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. डुबकी लागने के बाद उन्होंने मेला क्षेत्र में स्थापित उत्तराखंड मंडप का निरीक्षण किया था. साथ ही सीएम धामी ने उत्तराखंड मंडप में ठहरे तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उनका हालचाल भी जाना था.
सीएम धामी ने खुद को बताया सौभाग्यशाली
वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान, इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और खुद को यहां आकर पवित्र डुबकी लगाने के लिए ‘सौभाग्यशाली’ बताया.
महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि का लिया आशीर्वाद
इस बीच सीएम धामी ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि एवं परमार्थ निकेतन प्रमुख चिदानंद सरस्वती के साथ ‘समानता के साथ समरसता’ कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने ज्ञान महाकुंभ में आयोजित ‘भारतीय शिक्षा राष्ट्रीय संकल्पना’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
55 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे महाकुंभ
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में अभी तक कुल 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं, सरकार का अब अनुमान है कि पूरे महाकुंभ में 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ 2025 पौष पूर्णिमा ’13 जनवरी 2025′ को शुरू हुआ था. यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो दुनिया भर से भक्तों को आकर्षित करता है. यह भव्य आयोजन ’26 फरवरी 2025′ महाशिवरात्रि तक चलेगा.