कुशीनगर: कुशीनगर में प्रशासन ने मस्जिद के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया है. हाटा नगरपालिका क्षेत्र में पड़ने वाली मदनी मस्जिद के अवैध हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर से डहा दिया है. यह कार्रवाई मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के बाद की गई. दरअसल, मस्जिद के अवैध हिस्सों को लेकर नगर पालिका ने 18 दिसंबर 2024 को जांच शुरू की थी, जो 23 दिसंबर तक पूरी हो गई. इस दौरान नगर पालिका ने मस्जिद के जिम्मेदारों को नोटिस भेजकर उन्हें नक्शा और अन्य संबंधित दस्तावेज़ों की मांग की. इसके बावजूद मस्जिद कमेटी समय पर कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाई. तीन बार नोटिस भेजने के बाद, नगर पालिका ने मस्जिद के निर्माण को अवैध मानते हुए नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी.
हालांकि, मस्जिद कमेटी के पक्षकारों ने हाई कोर्ट में इस मुद्दे को चुनौती दी और 8 फरवरी 2025 तक स्टे हासिल कर लिया. मगर जब स्टे की अवधि समाप्त हो गई, तब प्रशासन ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचकर मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराना शुरू कर दिया.
बता दें, इस विवाद की शुरुआत साल 1999 में हुई थी, जब मस्जिद का निर्माण शुरू हुआ था. उस समय सिर्फ दो मंजिला भवन का नक्शा पास हुआ था, लेकिन बाद में नियमों को नजरअंदाज करते हुए चार मंजिल और भूतल का निर्माण किया गया. इसी अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों ने लगातार शिकायत की थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मुद्दे की शिकायत की थी. इसके बाद कुशीनगर प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की और अब जाकर अवैध हिस्से को गिरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी; माघ पूर्णिमा तक काशी को नो-व्हीकल जोन किया गया घोषित!