अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव में वहां की जनता ने बीजेपी को दिल खोल कर स्वीकार किया है. जनता ने बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बड़े अंतर से विजय श्री का आशीर्वाद दिया है. उपचुनाव के लिए योगी सरकार के 7 मंत्रियों ने वहां पर कई दिनों से डेरा डाल रखा था और उपचुनाव प्रचार के लिए जोर-शोर से लगे हुए थे. ऐसे में मिल्कीपुर की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को सिर-माथे से लगाया.
बता दें कि मिल्कीपुर की जनता ने योगी कैबिनेट के सातों मंत्रियों के कड़े प्रयासों को देखते हुए उन्हें बेहतर नंबर से ‘पास’ कर दिया और बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु को भारी मतों से जीत दिलाई. बीजेपी प्रत्याशी की इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान तो वहां के स्थानीय वोटरों ने दिया ही है, लेकिन उनकी जीत के पीछे योगी कैबिनेट के सात मंत्रियों की कड़ी मेहनत भी काफी सराहनीय रही है.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव का नेतृत्व जिले के प्रभारी और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को सौंप रखा था. उसके बाद कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सभी 6 मंत्रियों के सामने जीत का लक्ष्य तय किया. वहीं, सभी मंत्रियों की कड़ी मेहनत रंग लाई और बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान प्रदेश की सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में जीत का परचम फहरा सके.
ये भी पढ़ें- मिल्कीपुर और दिल्ली में मिली जीत पर सीएम योगी का बयान, कहा- ‘झूठ की राजनीति अधिक दिनों तक नहीं चलती’
2024 में सपा को मिली थी जीत
बीजेपी को तगड़ा झटका तब लगा था जब यहां की जनता ने लोकसभा के चुनाव में सपा विधायक अवधेश प्रसाद को भारी मत देकर उन्हें विधायक से सांसद बना दिया था. एक तरफ मिल्कीपुर विधानसभा सीट बीजेपी के लिए साख का सवाल हो गई थी. तो वहीं, सपा को भी उपचुनाव जीत कर ये साबित करना था कि लोकसभा चुनाव की जीत कोई तुक्का नहीं थी. फिलहाल जीत के बाद अब बीजेपी को मिल्कीपुर की जनता से किए गए वादों पर खरा उतर कर दिखान होगा.
इन 7 मंत्रियों की रही बड़ी भूमिका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन मंत्रियों को मिल्कीपुर विधानसभा सीट को जीतने का जिम्मा सौंपा था, उनमें जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, जौनपुर से विधायक और खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, फैजाबाद संसदीय क्षेत्र की दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और अमेठी के तिलोई से विधायक व चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने अहम भूमिका निभाई.