सुलतानपुर; जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बीती शुक्रवार देर रात को मछली लेकर मध्य प्रदेश से बस्ती जा रही डीसीएम आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई. हादसे में डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंचे भटमई चौकी इंचार्ज ने यूपीडा कर्मचारियों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी बने सिंह, साजापुर जिले के पाकड़ी निवासी तेजूलाल और यूपी के देवरिया निवासी गोवर्धन प्रसाद की मौत हुई है. वहीं, बने सिंह डीसीएम चला रहा था, जबकि तेजूलाल खलासी था.
ये सभी लोग मध्य प्रदेश से मछली लेकर बस्ती जा रहे थे. गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित एक्सप्रेस-वे के 128 किलोमीटर पर आगे चल रहे कंटेनर से डीसीएम टकरा गई. हादसे में बने सिंह, तेजूलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोवर्धन प्रसाद ने कूरेभार सीएचसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
यह भी पढें: वाराणसी; भाजपा की जीत पर काशी में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न, दिल्ली की जनता का जताया आभार
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार