वाराणसी; दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने जश्न मनाया है. आज शनिवार को विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में जुटी मुस्लिम महिलाओं ने लमही स्थित सुभाष भवन में जीत की खुशी में बैंड बाजा बजाया. साथ ही आनार भी जलाया.
बता दें कि सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर के साथ मोदी जिन्दाबाद के नारे भी लगाए हैं. इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने अराजकता पैदा कर रखी थी. रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने वाले और पूर्वांचल के लोगों को बाहरी बताने वालों को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और नीतियों पर भरोसा कर दिल्ली वालों ने देश को बचाने का काम किया है. कभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिल्ली चलो का नारा दिया था. इस बार मोदी ने दिल्ली जीतो का नारा देकर रोहिंग्या समर्थकों और बांग्लादेशियों के समर्थकों से दिल्ली को खाली करा लिया है. यह भारत की जीत है.
यह भी पढें: अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, पोस्ट कर लिखा- धांधलेबाजी से जीता उपचुनाव
कार्यक्रम में डॉ. नजमा परवीन, डॉ. अर्चना भारतवंशी, खुर्शीदा बानो, इली भारतवंशी, खुशी रमन, उजाला, दक्षिता भारतवंशी, शिखा आदि ने भागीदारी की.