नई दिल्ली: फेमस शिक्षक और सोशल मीडिया पर चर्चित अवध ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गए हैं. वह आम आदमी पार्टी के टिकट पर पड़पड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के सामने 28,072 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. अवध ओझा के राजनीतिक जीवन का यह पहला चुनाव था. 2 दिसंबर को उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी.
पड़पड़गंज सीट पर कुल तेरह राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी को कुल 74,060 वोट मिले, जबकि अवध ओझा को 45,988 ही वोट पाने में सफल रहे. चुनाव में मिली असफलता के बाद मीडिया से बात करते हुए अवध ओझा ने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत हार है. उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं कुछ ही दिनों पहले राजनीति में आया था. इसलिए जनता के साथ जुड़ नहीं पाया. जिन लोगों से मिल पाया, उन्होंने मुझे वोट दिया. अगली बार फिर से पड़पड़गंज से लड़ेंगे चुनाव.
गोंडा के रहने वाले हैं अवध ओझा
अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं. उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. वे पिछले 22 वर्षों से यूपीएससी और अन्य सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं की तैयारी कराते आ रहे हैं. वह ‘ओझा सर’ के नाम से मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, उनका कोचिंग संस्थान कई विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन का स्रोत बन चुका है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मिली बड़ी जीत पर भाजपा में जश्न, पीएम मोदी ने दी बधाई, केजरीवाल ने मानी हार- समर्थकों से कही ये बात!
पहले चुनावी सफर में असफलता
अवध ओझा का पहला चुनावी सफर सफल नहीं रहा, लेकिन उनकी राजनीति में एंट्री के बाद से सिविल सेवा aspirants और उनके फॉलोअर्स की नजरें इस चुनाव पर थीं. जिन्हें निराशा हुई है.