महाकुंभ नगर; उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री शर्मा आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर अपनी टीम के साथ प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की.
प्रयागराज में करेंगे रात्रि विश्राम
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी मंत्रिपरिषद और विधायकों के साथ आज शनिवार सुबह 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज पहुंचने के बाद उन्होंने संगम घाट पर स्नान किया और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद राजस्थान मंडप में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित होगी. वहीं, सीएम शर्मा का रात्रि विश्राम प्रयागराज में ही होगा.
144 साल बाद आया यह अवसर
वहीं, इस विशेष अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि ‘यह महाकुंभ सनातन संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है’. हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें यह अवसर मिला है, जो 144 साल बाद आया है.
इससे पहले भी राजस्थान सीएम लगा चुके हैं आस्था की डुबकी
बता दें कि इससे पहले, 19 जनवरी को भी सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज के संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई थी. उन्होंने मां गंगे की आरती की और भगवान महादेव का दूध और गंगा जल से जलाभिषेक भी किया था.
सीएम योगी की तारीफ की
सीएम भजनलाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. प्रधानमंत्री जी भी यहां स्नान करके गए हैं, गृहमंत्री जी भी यहां आ चुके हैं. साथ ही कहा कि महाकुंभ का आयोजन बहुत ही भव्य व दिव्य है.