सीतापुर; उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज शनिवार की सुबह पत्नी के साथ नैमिषारण्य पहुंचे. यहां उन्होंने प्रमुख मन्दिराें हनुमान गढ़ी, काली पीठ व ललिता देवी मंदिर में दर्शन-पूजन व अनुष्ठान किया. उप मुख्यमंत्री बिना किसी प्रोटोकॉल के सभी मंदिरों में पहुंचे. ब्रजेश पाठक का यह दौरा बेहद गोपनीय रखा गया.
सुबह 10 बजे नैमिषारण्य पहुंचे उप मुख्यमंत्री
बता दें कि आज शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास बृजेश पाठक नैमिषारण्य स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने महंत बजरंग दास के साथ हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन किया. हनुमान गढ़ी में उनके द्वारा भंडारा आयोजित किया गया. जहां पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
दोपहर 12 बजे मां काली का लिया आशीर्वाद
दोपहर 12 बजे के बाद ब्रजेश पाठक नैमिषारण्य स्थिति काली पीठ पहुंचे. यहां पर उनकी अगुआनी काली पीठ के मुख्य प्रबंधक गोपाल शास्त्री ने की. उन्होंने काली पीठ के अंदर आधा घण्टा रुककर अनुष्ठान किया. उसके बाद ललिता देवी मंदिर में पहुंचकर उन्होंने दर्शन-पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया.
उप मुख्यमंत्री का दौरा निजी एवं पूर्व निर्धारित था
काली पीठ के गोपाल शास्त्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री का दौरा निजी एवं पूर्व निर्धारित था जिसे गोपनीय रखा गया था. उन्होंने बताया कि पीठ में आकर उन्होंने मां काली को खप्पर अर्पित किया है. साथ ही माता का श्रृंगार-पूजन भी उनके द्वारा किया गया है.