दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनके सबसे करीबी मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. सत्येंद्र जैन, मंत्री सौरभ भारद्वाज अपने प्रतिद्धंदी से बड़े मार्जन से पीछे चल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भाजपा 48 सीट और आप 22 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार से दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है.
केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने हराया
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल को भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने करीब 3 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हराया है. यहां से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया था. जिसके बाद चुनाव त्रिकोणीय हो गया था. शुरआती 2 घंटों तक काउंटिंग में पिछड़ने के बाद केजरीवाल ने कुछ बढ़त बनाई थी. हालांकि, बाद में उन्हें प्रवेश वर्मा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
मनीष सिसोदिया को तरविंदर सिंह ने हराया
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भाजपा प्रत्याशी तरविंदर सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार वह पटपड़गंज से चुनाव जीते थे. हालांकि, अबकी बार सिसोदिया ने अपनी सीट बदली थी. लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं मिला. मनीष सिसोदिया करीब 600 मतों से चुनाव हारे हैं. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के फरहाद सूरी रहे.
यह भी पढ़ें: 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान, केजरीवाल और सीएम आतिशी बड़े अतंर से पिछड़ीं
आप के यह नेता चल रहे पीछे
दिल्ली की सीएम आतिशी ने जंगपुरा से चुनाव जीत लिया है. लेकिन उनकी सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन, अवध ओझा, लगातार पीछे चल रहे हैं. वहीं सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं.
भाजपा 48 सीटों पर आगे
भाजपा दोपहर 1 बजे तक की मतगणना तक 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप ने 22 सीटों पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस ने एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया है. अगर वोट शेयर की बात की जाए तो, भाजपा करीब 50 प्रतिशत और आप का 42 प्रतिशत रहा है.