अयोध्या: जिले की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सपा पर भारी बढ़त बना ली है. अब तक 12 राउंड की हुई वोटों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद पर 30944 वोटों की बढ़त बना ली है. हालांकि, विधानसभा क्षेत्र में अभी 25 राउंड की मतगणना बाकी है, जिसके बाद उपचुनाव की तस्वीर बिल्कुल साफ हो जाएगी.
पिछले साल खाली हुई सीट
मिल्कीपुर में यह उपचुनाव अवधेव प्रसाद के इस्तीफा देने के चलते हो रहा है. वह 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से सपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे. जिसके बाद यह विधानसभा सीट खाली हो गई थी. सपा ने यहां से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है.
57.13% हुआ था मतदान
मिल्कीपुर उपचुनाव में 5 फरवरी को कुल 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां वोटिंग के दिन पूरे क्षेत्र में मतदान के लिए लोगों के बीच उत्साह देखा गया था. मतगणना के दिन अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया था.
यह भी पढ़ें: 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान, केजरीवाल और सीएम आतिशी बड़े अतंर से पिछड़ीं
उम्मीदों के बीच उपचुनाव का परिणाम
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम अब तक भाजपा के पक्ष में दिख रहे हैं. हालांकि अंतिम परिणाम की घोषणा के लिए अभी भी 25 राउंड की मतगणना पूरी होने का इंतजार करना पड़ेगा. चुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.