नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. मतगणना शुरू होने के सुबह 11 बजे तक के रुझानों के अनुसार भाजपा 42 सीट और आप 28 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली में विधानसभी की कुल 70 सीटें हैं. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. ऐसे स्थिति में भाजपा को रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है.
केजरीवाल और सीएम आतिशी चल रही पीछे
नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आप संयोजन अरविंद केजरीवाल मतगणना के शुरुआती 2 घंटों तक भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा से पीछे रहे. हालांकि बाद में उन्होंने बढ़त बनाई. लेकिन 8वें चरण की मतगणना तक अरविंद केजरीवाल भाजपा प्रत्याशी से 1229 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं सीएम आतिशी भी पीछे चल रही हैं.
1993 में दिल्ली में बनी थी भाजपा सरकार
दिल्ली में भाजपा ने 1993 में अपनी सरकार बनाई थी. तब पार्टी 49 सीटें जीतने में सफल रही थी. इसके बाद भाजपा ने 5 साल के दौरान 3 मुख्यमंत्री बदले थे. 27 साल बाद, भाजपा फिर से सत्ता की ओर बढ़ती नजर आ रही है. जो दिल्ली और बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
दिल्ली में मतदान प्रतिशत
दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें कुल 60.54% मतदान हुआ था. इस चुनाव में 14 एग्जिट पोल्स आए थे, जिनमें से 12 ने भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया था, जबकि केवल 2 एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को जीत का अनुमान लगाया जा रहा था.
2020 में तीसरी बार सीएम बने थे केजरीवाल
2020 में अरविंद केजरीवाल लगाकार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन शराब घोटाले में जेल से बाहर आने के बाद उन्हें इस्तीफा दे दिया था. वह 2020 में सरकार बनाने के बाद 4 साल 7 महीने तक मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद उन्होंने आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाया था. लेकिन 2025 में आप का प्रदर्शन निराशा जनक दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत, काफी देर तक पीछे रहे केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा
जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है. हालांकि यह अभी अंतिम परिणाम नहीं हैं. फिर भी राजनीति के जानकारों का मानना है कि भाजपा की जीत अब तय हैं.