प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर भक्ति का अद्वितीय दृश्य देखने को मिल रहा है. आज शनिवार तक लगभग 400 मिलियन श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान कर चुके हैं. इस आध्यात्मिक आयोजन में भक्ति का उत्साह चरम पर है. महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी को शुरू हुआ था जो 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा.
अब तक 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ 2025 के अब तक के आयोजन में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है. इस विशाल आध्यात्मिक समागम में शामिल होने के लिए देशभर के विभिन्न हिस्सों से लोग प्रयागराज आ रहे हैं. महाकुंभ में धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी देखी जा रही है.
आज शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी कैबिनेट और सरकार के अधिकारियों के साथ प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक अद्भुत अवसर बताया. उन्होंने कहा कि मंत्रियों और विधायकों के साथ आना बहुत ही खुशी का अवसर है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 8,500 साधु बने नागा संन्यासी, जटिल परीक्षाओं से गुजरने के बाद मिली उपाधि, जानिए पूरी प्रक्रिया!
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी पहुंच चुके हैं महाकुंभ
शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने ने भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी. इसके अलावा सीएम योगी ने भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में स्नान किया था.