शामली; महाकुंभ में पतित पावनी गंगा, यमुना और अन्तः सलीला सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन जारी है. ऐसे में बीते दो दिन पहले एक युवक ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ में स्नान करने वाली महिलाओं की फोटो एडिट कर उस पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, साइबर क्राइम थाने पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं.
बता दें कि बीते गरुवार को एक युवक ने महाकुंभ में स्नान करने वाली दो महिलाओं के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम व फेसबुक पर पोस्ट कर दी थी. इस पर आरोपी ने अभद्र टिप्पणी भी की थी. जिसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.
वहीं, आपत्तिजनक फोटो के पोस्ट करने को लेकर हिंदू संगठनों में रोष फैल गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढें: गोंडा: साइबर अपराधियों ने डिप्टी डायरेक्टर को 17 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 78 लाख से ज्यादा!
एसपी रामसेवक गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रविंद्र निवासी गांव ताना को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के विरुद्ध साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.