Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 10 बजे तक हुई काउंटिंग में भाजपा दिल्ली में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. खबर लिखे जाने तक भाजपा 42 सीट, आप 27 और कांग्रेस पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को 60.54% मतदान हुआ था. जिसके बाद आज 8 फरवरी यानी शनिवार को वोटों की गिनती की जा रही है.
रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिसी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया काफी देर पीछे रहने के बाद अब उन्होंने बढ़त बनाई है. 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली आम आदमी पार्टी 2025 में संघर्ष करती दिख रही है.
भाजपा को बढ़त, आप कर रही संघर्ष
रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती नजर आ रही है, जो दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है. क्योंकि पिछले लगातार 2 चुनावों से आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. भाजपा ने शुरुआती दौर में ही अपनी स्थिति मजबूत की है, साथ ही यह अब प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने 10 हजार वोटों से बनाई बढ़त, सपा कर रही संघर्ष
कांग्रेस का फिर निराशाजनक प्रदर्शन
पिछले 2 चुनावों की तरह इस बार भी दिल्ली कांग्रेस पार्टी की स्थिति बहुत कमजोर दिख रही है. पार्टी केवल 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है, जो दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस की स्थिति को दर्शाता है. यहां पार्टी का वोट शेयर 5.96% के आसपास है. कांग्रेस का यह प्रदर्शन केंद्रीय नेतृत्व के लिए एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां लंबे समय तक पार्टी ने सरकार चलाई है.