अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार को जारी है. इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद के बीच मुकाबला है. अभी तक हुई मतगणना के अनुसार भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद चल रहे हैं.
तीसरे राउंड की काउंटिंग तक भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के अजीत प्रसाद पिछड़ते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, ईवीएम से वोटों की गिनती जारी है. लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है.
आखिरी रुझान पर नजर
चरण दर चरण काउंटिंग के दौरान स्थिति स्पष्ट हो रही है, लेकिन अंतिम परिणाम के लिए सभी की नजरें अभी भी मतगणना पर टिकी हुई हैं. राजनीति के जानकारों के मुताबिक, इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है. अब देखना होगा कि क्या चंद्रभानु पासवान अपनी बढ़त बनाए रख पाते हैं, या फिर अजीत प्रसाद अपने पिता अवधेश प्रसाद की विरासत को बचा पाते हैं.
य़ह भी पढ़ें: सपा सांसद की मौजूदगी में गनरों ने की गुंडई, जबरन टोल बैरियर हटाया, भाजपा नेता ने की कार्रवाई की मांग
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेऊ में करीब 3.70 लाख मतदाता हैं. 5 फरवरी को हुई वोटिंग में यहां से लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यह उपचुनाव राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में असर डाल सकता है.