बरेली: जिले के बाकरगंज इलाके में शुक्रवार की सुबह एक मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में तेज विस्फोट हो गया. इस दुर्घटना में फैक्ट्री के मालिक अतीक अहमद और उनके दो कारीगर फैजान और सरताज की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज के महबूबनगर निवासी अतीक अहमद (45) अपने घर में मांझा बनाने का काम करते थे. उनके साथ कारीगर फैजान (25) और सरताज (24) भी काम करते थे. शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे अचानक फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे अतीक और फैजान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सरताज गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय निवासी शकील अहमद ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. वहां फैक्ट्री से धुआं उठ रहा था और अंदर अतीक और फैजान बुरी तरह जल चुके थे. जबकि सरताज गंभीर रूप से घायल पड़ा था. घटना के बाद आसपास के लोग स्तब्ध रह गए. किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर क्या हुआ!
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में मदरसों में गड़बड़ी का खुलासा; सरकारी मानकों के खिलाफ 219 मदरसे, दर्ज होगी FIR
पुलिस ने घटनास्थल से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्राधिकारी द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मांझा बनाने में गंधक पोटास मिलाने के दौरान विस्फोट हुआ. फैक्ट्री में खाली हिस्से में लोग मांझा बनाने का काम करते थे, जहां एक कमरा भी बना हुआ था. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह फैक्ट्री वैध थी या अवैध.