2% से भी कम हिंदू वाले इस देश में करीब 700 करोड़ के मंदिर का उद्घाटन हुआ…दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में उप-राष्ट्रपति पॉल मशाटाइल के हाथों देश के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन हुआ.. मंदिर की लंबाई 262 फीट है, चौड़ाई 180 फीट और ऊंचाई 108 फीट है… मंदिर के निर्माण में लोहे या स्टील का इस्तेमाल नही हुआ है..इसके निर्माण में 20,000 टन से ज्यादा पत्थर औऱ संगमरमर 700 कंटेनरों में भरकर अबू धाबी लाया गया था… दक्षिण अफ्रीका में हिन्दुओं की आबादी दो प्रतिशत से भी कम है, लेकिन जितने भी हिन्दू हैं, उनमें धर्म की प्रति गहरी आस्था है. इसकी एक झलक मंदिर के अनावरण समारोह में देखने को मिली.