प्रयागराज: दुनिया का सबसे विशाल सार्वजनिक उत्सव महाकुंभ प्रयागराज में जारी है. यहां प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसको देखते हुए यूपी सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसी बीच आज शुक्रवार 7 फरवरी से 10 फरवरी तक महांकुंभ मेला क्षेत्र में योगी सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जिसमें भारत की कलात्मक विरासत की जीवंतता को प्रदर्शित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम देश के कई राज्यों के कलाकार भाग लेंगे. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी व ओडिसी नृत्यांगना डोना गांगुली, गायिका कविता कृष्णमूर्ति, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, गायक सुरेश वाडकर व हरिहरन सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे.
आज 7 फरवरी को डोना गांगुली की प्रस्तुति के अलावा, गायक योगेश गंधर्व व आभा गंधर्व, कर्नाटक से शास्त्रीय संगीतकार सुमा सुधींद्र और मथुरा से आए डॉ देवकीनंदन शर्मा की टीम रासलीला की प्रस्तुति देगी. वहीं, 8 फरवरी को पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति, वायलिन वादक डॉ एल. सुब्रमण्यम के साथ प्रस्तुति देंगी. इस दिन अन्य प्रस्तुतियों में कोलकाता की प्रीति पटेल द्वारा मणिपुरी नृत्य, पश्चिम बंगाल के नरेंद्र नाथ द्वारा सरोद वादन और डॉ देवकीनंदन शर्मा द्वारा रासलीला की प्रस्तुति भी शामिल है.
यह भी पढ़ें; केजीएफ फिल्म स्टार श्रीनिधि शेट्टी पहुंचीं महाकुंभ, संगम में लगाई पवित्र डुबकी, साझा किया यात्रा का अनुभव
यूपी पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के बयान के अनुसार, 9 फरवरी को प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी, दिल्ली से पद्मश्री मधुप मुद्गल द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत तथा सोनल मानसिंह द्वारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, डॉ देवकीनंदन शर्मा द्वारा रासलीला का प्रदर्शन इस दिन भी जारी रहेगा. कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 फरवरी को हरिहरन द्वारा सुगम संगीत, मुंबई की शुभदा वराडकर द्वारा ओडिसी नृत्य और तमिलनाडु की सुधा द्वारा कर्नाटक संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी.