अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में दुनिया में टैरिफ वार छेड़ दी है. हाल ही उन्होंने कनाडा, चीन और मेक्सिको से इंपोर्ट की जाने वाली चीजों पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी कर दी. हालांकि इस पूरी कवायद में अमेरिका ने भारत को अभी तक अलग रखा है, जबकि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने भी भारत के हाई टैरिफ की आलोचना की थी. ऐसे में सवाल यह है कि ट्रंप ने इस टैरिफ वार से भारत को क्यों अलग रखा.