लखनऊ: राम मंदिर आंदोलन के महानायक और बिहार भाजपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो लंबी बिमारी का बाद निधन हो गया है. वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की पहली शिला रखी थी. उनका निधन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
कामेश्वर चौपाल न केवल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य थे, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा ‘प्रथम कार सेवक’ का सम्मान भी प्राप्त था. वे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष भी थे. उनके निधन से विहिप, संघ, बीजेपी समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवम्बर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवम्बर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका जीवन समाज और धर्म के प्रति समर्पित था. भगवान श्री राम से प्रार्थना है कि वे उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
बिहार बीजेपी ने भी दी श्रद्धांजलि
राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले, पूर्व विधान पार्षद, दलित नेता, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रहे, श्री कामेश्वर चौपाल जी के निधन की खबर सामाजिक क्षति है। उन्होंने सम्पूर्ण जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित किया। मां… pic.twitter.com/95eci6fjDK
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) February 7, 2025
बिहार बीजेपी ने भी कामेश्वर चौपाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, “राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले, दलित नेता और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य श्री कामेश्वर चौपाल जी के निधन की खबर सामाजिक क्षति है। वे एक सच्चे समाजसेवी थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित किया। बिहार बीजेपी परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।”
कामेश्वर चौपाल की राजनीतिक विरासत
कामेश्वर चौपाल को बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं में गिना जाता था. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि न तो पार्टी के अंदर और न ही विरोधी दलों की ओर से कभी उनके खिलाफ कोई राजनीतिक बयान आया. वे हमेशा से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के प्रति अपनी अडिग निष्ठा के लिए प्रसिद्ध रहे. उनका निधन न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
ये भी पढ़ें : केजीएफ फिल्म स्टार श्रीनिधि शेट्टी पहुंचीं महाकुंभ, संगम में लगाई पवित्र डुबकी, साझा किया यात्रा का अनुभव