नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देशभर के करोड़ों लोगों को राहत दी है. 5 साल बाद, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है. इस निर्णय से होम लोन, कार लोन और अन्य सभी प्रकार के लोन सस्ते हो जाएंगे और इससे आम लोगों को मासिक किश्त यानी EMI में राहत मिलेगी.
RBI ने अब रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है जिसके बाद रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया है. इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 दिन लंबी बैठक के आखिरी दिन की गई.
यह पहली बार है जब जून 2023 के बाद RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव किया है. जून 2023 में इसे 6.5 प्रतिशत किया गया था. उस समय से अब तक इस दर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था. पिछली बार मई 2020 में, जब कोविड-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को सहारा देने की आवश्यकता थी, RBI ने ब्याज दरों में 0.40 प्रतिशत की कमी की थी.
संजय मल्होत्रा का पहला बड़ा कदम
यह फैसला RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की पहली MPC बैठक में लिया गया. संजय मल्होत्रा ने 11 दिसंबर, 2024 को RBI के 26वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था. इस फैसले से अब लोन पर ब्याज दर कम होने के साथ-साथ आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें : बजट पर सीएम चंद्रबाबू नायडू का बयान सुन तिलमिला उठा विपक्ष, सरकार गिराने के सपने हुए चकनाचूर